सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे- 44 पर स्थित अपेक्स ग्रीन सोसायटी में उस समय सनसनी फैल गई, जब ब्लॉक सी में बिल्डिंग की सातवें फ्लोर पर एक फ्लैट में भीषण लग गई. देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया और आग बिल्डिंग के कई फ्लोर पर पहुंच गई. आग लगने की सूचना मिलते ही सोनीपत पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग की गई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास कर दिया. इसके साथ ही बिल्डिंग में बने फ्लैटों में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया गया. जिला प्रशासन के आला अधिकारी और स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे और सोनीपत मेयर निखिल मदान ने आपने साथियों के साथ आग में फंसे एक परिवार को रेस्क्यू किया. सभी को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भेज दिया गया है.
सोनीपत में सोसायटी में लगी आग:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसारनेशनल हाईवे- 44 पर स्थित अपेक्स ग्रीन सोसायटी में सी ब्लॉक में सातवें फ्लोर पर एक फ्लैट में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें तेज होती गई. आग लगने के कारण बिल्डिंग में कई फ्लैटों में कई परिवार फंस गए. फायर ब्रिगेड की टीम ने सातवें फ्लोर पर फंसे एक गर्भवती महिला, उसकी बेटी और उसके पति को जान पर खेलकर बचाया.
आग में फंसे लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू: वहीं, जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के आदेश दिए. सोनीपत दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि हमारे पास कोई भी आधुनिक उपकरण नहीं है, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. वहीं, मेयर निखिल मदान ने बताया कि सभी को रेस्क्यू किया जा रहा है. एक गर्भवती महिला फंसी हुई थी उनका रेस्क्यू कर लिया गया है.