सोनीपत:राई औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रबड़ फैक्ट्री में मंगलवार को ट्रांसफार्मर में हुए ब्लास्ट के बाद आग लग गई. आग सीढ़ियों के पास रखे कच्चे माल तक पहुंच गई जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
फैक्ट्री मालिक रामनिवास ने बताया कि देर रात अचानक फैक्ट्री में रखे ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया. जिसके चलते फैक्ट्री में आग लग गई. हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.