हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में रबड़ फैक्ट्री में लगी आग, 20 लाख का सामान जलकर राख

सोनीपत में मंगलवार को ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट के कारण एक रबड़ फैक्ट्री में आग गई. इस आग के कारण फैक्ट्री मालिक को 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

fire in rubber factory sonipat
fire in rubber factory sonipat

By

Published : Feb 16, 2021, 8:46 PM IST

सोनीपत:राई औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रबड़ फैक्ट्री में मंगलवार को ट्रांसफार्मर में हुए ब्लास्ट के बाद आग लग गई. आग सीढ़ियों के पास रखे कच्चे माल तक पहुंच गई जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया. सूचना के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

फैक्ट्री मालिक रामनिवास ने बताया कि देर रात अचानक फैक्ट्री में रखे ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया. जिसके चलते फैक्ट्री में आग लग गई. हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है.

ये भी पढ़ें-यहां महाबली भीम ने नाखूनों से पत्थर को खरोंचकर बनाई थी हनुमान जी की मूर्ति, देखिए

उन्होंने बताया कि आग लगने से उसे करीब 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. आग के कारण दो मंजिला बिल्डिंग भी क्षतिग्रस्त हो गई. उनका आरोप है कि बिजलीकर्मी ट्रांसफार्मर का सही समय पर रखरखाव करते रहे तो उन्हें नुकसान से बचाया जा सकता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details