हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा में अज्ञात लोगों ने कूड़े के ढेर में लगाई आग, केस दर्ज - खरखौदा न्यूज

खरखौदा में कूड़े के ढेर में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई. नगरपालिका द्वारा इसकी शिकायत खरखौदा थाने में दी गई है. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Fire in garbage heap in Kharkhoda
अज्ञात लोगों ने लगाई कूड़े के ढेर में आग

By

Published : Nov 8, 2020, 8:36 AM IST

सोनीपत: खरखौदा शहर के सांपला मार्ग पर नगरपालिका द्वारा डाले जा रहे कूड़े में शुक्रवार देर रात अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. नगरपालिका खरखौदा द्वारा इसकी शिकायत खरखौदा थाने में दी गई. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. नगरपालिका सचिव पवित्र कुमार ने बताया कि नगरपालिका की तरफ से शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाए जाने वाले कूड़े को शहर के बाईपास पर सांपला मार्ग के करीब बनाए गए डंपिंग जोन पर डाला जाता है.

सचिव पवित्र कुमार ने बताया कि बीते दिनों 5 अक्टूबर और 8 अक्टूबर को भी अज्ञात लोगों द्वारा कूड़े में आग लगा दी गई थी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को एक बार फिर से अज्ञात लोगों द्वारा कूड़े में आग लगा दी गई. जिससे भारी संख्या में प्रदूषण हुआ है. उन्होंने कहा कि ये एनजीटी के आदेशों की भी सीधे तौर पर अवहेलना हो रही है.

गौरतलब है कि खरखौदा के सांपला मार्ग पर बाईपास के करीब नगरपालिका द्वारा बीते कई वर्षों से गंदगी डाली जा रही है. बीते शुक्रवार को इस कूड़े में अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दी गई. जिसके चलते भारी संख्या में प्रदूषण हुआ है. अब देखना होगा कि कब तक पुलिस आरोपी को पकड़ पाती है.

ये भी पढ़ें:कुरुक्षेत्र: कंवरपाल गुर्जर करेंगे ज्योतिसर की लाइट एंड साउंड शो को रिओपन

ABOUT THE AUTHOR

...view details