हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में साइकिल बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, एक मजदूर झुलसा - औद्योगिक क्षेत्र सोनीपत में आग

सोनीपत में साइकिल बनने की फैक्ट्री (cycle manufacturing factory in sonipat) में आग लग गई. इस आगजनी में एक मजदूर झुलस गया. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

fire broke out in cycle manufacturing factory
fire broke out in cycle manufacturing factory

By

Published : Oct 11, 2022, 5:09 PM IST

सोनीपत: औद्योगिक क्षेत्र सोनीपत में साइकिल बनने की फैक्ट्री (cycle manufacturing factory in sonipat) में आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते सारा सामान जलकर राख हो गया. इस आगजनी में एक मजदूर के झुलसने की खबर है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची.

जिनकी सहायता से 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फैक्ट्री में जब आग (fire broke out in cycle manufacturing factory) लगी तो मजदूर उसमें काम कर रहे थे. वक्त रहते ही सारे मजदूर फैक्ट्री से बाहर आ गए. जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. इस आगजनी में एक मजदूर झुलस गया है. जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें- CM Flying raid in Panipat: त्योहार आते ही सीएम फ्लाइंग और खाद्य विभाग हुआ एक्टिव, मिठाई की दुकान में मारी रेड

सिविल लाइन थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि आईटीआई चौक के पास एक फैक्ट्री में आग (factory fire in sonipat) लग गई थी. जिसमें एक मजदूर आग पर काबू पाते हुए झुलस गया और वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. फैक्ट्री में साइकिल बनाने का काम होता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details