सोनीपत: नागरिक अस्पताल (Sonipat Civil Hospital) के 6 डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज हुई है. नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों पर आरोप है कि उन्होंने एक मेडिकल रिपोर्ट में गड़बड़ी (6 doctor giving wrong medical report) की है. हत्या के मामले में डॉक्टरों द्वारा जब मेडिकल करवाया गया तो पहले एक चोट दिखाई गई और फिर जब बोर्ड ने जांच की तो चार चोटें दिखाई गई. शिकायत के बाद पुलिस ने सभी डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार गांव हरसाना कलां निवासी अशोक कुमार ने शिकायत दी थी कि 29 दिसंबर 2017 को उनके ताऊ रणधीर की हत्या कर दी गई थी. उनके भाई के सिर पर भी तेज धार हथियार से वार किया गया था. जिसके बाद नागरिक अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर राशि वालिया ने एमएलआर काटी थी. अशोक का आरोप था कि डॉक्टर ने दोषियों के साथ मिलकर मेडिकल ठीक ढंग से नहीं किया. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत एसीपी को दी.
हरियाणा के इस जिले में नागरिक अस्पताल के 6 डॉक्टरों खिलाफ FIR, जानें क्या है पूरा मामला एसीपी ने सीएमओ को दोबारा मेडिकल करवाने की बात कही थी और जब बोर्ड द्वारा मेडिकल करवाया गया तो पहले मेडिकल में एक चोट दिखाई गई थी और फिर बोर्ड ने चार चोटें दिखाई. जिसके बाद अशोक कुमार ने डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर हत्याकांड: निहंगों ने जारी किया हत्या से पहले का वीडियो, पैसे लेने की बात कबूल रहा है लखबीर
इसी के आधार पर सेक्टर-27 पुलिस ने डॉक्टर राशि वालिया समेत पांच डॉक्टरों पर मामला दर्ज किया है. जांच अधिकारी सत्यनारायण ने बताया कि 2017 में एक हत्या का मामला दर्ज हुआ था. जिसमें डॉक्टर राशि वालिया पर गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाने के आरोप लगे हैं. जिसके बाद डॉक्टर राशि वालिया समेत पांच डॉक्टरों पर मामला दर्ज किया गया है. मामले में शिकायत गांव हरसाना कलां निवासी अशोक ने दी थी. वही मामले में गहनता से जांच चल रही है.