हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में हॉरर किलिंगः पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट, लड़की के मरने से पहले का वीडियो वायरल - Mukinpur Village Horror Killing

सोनीपत के मुकिनपुर गांव (Mukinpur Village Sonipat) से हॉरर किलिंग (Mukinpur Village Horror Killing) का मामला सामने आया है.

Father Killed His Daughter
Father Killed His Daughter

By

Published : Jul 28, 2021, 6:58 PM IST

सोनीपत: मुकिनपुर गांव से हॉरर किलिंग (Mukinpur Village Horror Killing) का मामला सामने आया है. यहां प्रेम विवाह करने पर पिता ने अपनी बेटी को मौत (Father Killed His Daughter) के घाट उतार दिया और उसके शव को मेरठ के पास गंगनहर में फेंक दिया. खबर है कि लड़की ने अपनी मर्जी से पड़ोस के ही रहने वाले युवक से प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद से लड़की का पिता और उसका भाई जान से मारने की धमकी दे रहे थे.

मुकिनपुर गांव (Mukinpur Village Sonipat) के रहने वाले लड़के और लड़की ने नवंबर 2020 में प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद से युवती अपने पति के साथ पुलिस सुरक्षा में रह रही थी. इस बीच लड़की के पिता का उसके पास फोन आया और अपने जन्मदिन पर उसे आने को कहा. इसके बाद लड़की अपनी मर्जी से पिता के घर आई. इससे पहले लड़की ने एक वीडियो बनाई. जिसमें उसने अपने पिता, पिता के दोस्त और अपने भाई से जान का खतरा बताया.

हरियाणा में हॉर्रर किलिंग, प्रेम विवाह करने पर पिता ने बेटी का गला दबाकर की हत्या

इस मामले में खुलासा तब हुआ जब लड़की के पति ने राई थाना पुलिस को अपनी पत्नी की गमुशुदगी की शिकायत दी. लड़की के पति ने अपने ससुर पर अपहरण और हत्या का शक जताया. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूला. आरोपी ने बताया कि उसने अपनी बेटी की हत्या गला दबाकर की. इसके बाद उसके शव को गंगनहर में फेंक दिया.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: खेत में पानी देने गए किसान की बेरहमी से हत्या, काटा चेहरा

राई थाना प्रभारी विजेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें लड़की के पति ने शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया गया है. पति ने लड़की के अपहण का शक अपने ससुर पर जताया. जिसके बाद पुलिस ने लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपनी लड़की की हत्या गला दबाकर की और शव को गंगनहर में फेंक दिया. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details