हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बुराड़ी खुली जेल वहां कभी नहीं जाएंगे, दिल्ली के बॉर्डर करेंगे सील- किसान - haryana punjab farmers protest

रविवार को 30 किसान संगठनों संयुक्त बैठक कर आंदोलन को जारी रखने का फैसला लिया है. किसानों का फैसला है कि आने वाले दिनों में दिल्ली की सीमाओं को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा.

हरियाणा पंजाब किसान विरोध प्रदर्शन
हरियाणा पंजाब किसान विरोध प्रदर्शन

By

Published : Nov 29, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Nov 29, 2020, 8:12 PM IST

सोनीपत:कृषि कानूनों को लेकर बीते 2 दिनों से किसान सिंघु बॉर्डर और टिकरी बॉर्डर पर डेरा जमाए हुए हैं. रविवार को हुई किसान संगठनों की बैठक में ये फैसला लिया गया कि जब तक उनकी मांगों को पूर्ण रूप से मान लिया जाता तब तक दिल्ली के सभी बॉर्डर को सील कर दिया जाएगा. ये फैसला लिया गया कि दिल्ली आने जाने वाले सभी रास्तों को बंद किया जाएगा.

किसान यूनियन ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, देखें वीडियो

30 संगठनों ने मिलकर लिए ये फैसले

  • दिल्ली की सीमा होगी सील
  • सिंघु बॉर्डर पर धरना जारी रहेगा
  • बहादुरगढ़ बॉर्डर पर धरना जारी रहेगा
  • जयपुर-दिल्ली हाईवे को किया जाएगा बंद
  • मथुरा-आगरा हाईवे को किया जाएगा सील
  • बरेली-दिल्ली हाईवे को भी किया जाएगा बंद
  • बुराड़ी निरंकारी मैदान में नहीं जाएंगे किसान

किसानों ने फिर बताई अपनी मांगें

  • 3 कृषि कानून वापस हों
  • आने वाले 2 नए अध्यादेशों को वापस लिया जाए
  • गिरफ्तार किसानों को रिहा किया जाए
  • राज्य सरकार को उनके हक दिए जाएं
  • तेल की कीमतों पर नियंत्रण होना चाहिए

'कृषि कानूनों पर शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व से ही करेंगे बातचीत'

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को किसानों से अपील की थी कि वो अपना विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली के बुराड़ी मैदान में चले जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से सशर्त वार्ता करने को तैयार है. लेकिन गृह मंत्री की अपील के बाद किसान और नाराज नजर आए. अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति का कहना है कि वो शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व से ही बातचीत करेंगे वो भी बिना शर्त.

ये भी पढे़ं-किसानों ने ठुकराया शाह का प्रस्ताव, चढ़ूनी बोले 'शर्त के साथ सरकार से कोई बात नहीं'

Last Updated : Nov 29, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details