सोनीपत:कुंडली बॉर्डर पर पंजाब के 32 किसान जत्थेबंदियों की अहम बैठक हुई और बैठक के बाद किसान जत्थेबंदियों के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि दिल्ली पुलिस ने उन्हें मौखिक तौर पर संसद के बाहर प्रदर्शन करने की अनुमति तो दे दी है लेकिन अभी लिखित का इंतजार है. उन्होंने कहा कि 200 किसानों का एक जत्था पहले दिन संसद के बाहर जाएगा और वहां पर किसानों की संसद लगाई जाएगी.
गौरतलब है कि 22 जुलाई को किसान संगठनों ने दिल्ली में संसद के बाहर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. जिसके चलते मंगलवार को पंजाब की 32 किसान जत्थेबंदियों ने एक अहम बैठक की. बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. सबसे बड़ा फैसला संसद कूच को लेकर किया गया.
बैठक के बाद किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली पुलिस ने किसानों को मौखिक तौर पर ही सही लेकिन प्रदर्शन की अनुमति दी है. ऐसे मों 22 जुलाई को सुबह 9 बजे कुंडली बॉर्डर से 200 किसानों के एक जत्थे को संसद के लिए रवाना करेंगे, जिसमें 5 बसें शामिल होंगी.