सोनीपत:पिपली अनाज मंडी में होने वाली भारतीय किसान यूनियन की रैली में किसानों को जाने से रोका गया और उन्हें नजरबंद कर दिया. वहीं लल्हेड़ी गांव से भाकियू के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष जयभगवान मलिक को भी पुलिस द्वारा उनके घर गाड़ी में बैठाकर बड़ी थाना लाया गया. यहां से उन्हें दोपहर बाद छोड़ा गया.
किसान यूनियन के नेता जयभगवान मलिक ने बताया कि उनके साथ उनके दो साथी ओमप्रकाश और रणबीर को भी पुलिस ने नजरबंद किया था. पुलिस ने उनके साथ गलत किया है. किसान नेता जयभगवान ने बताया कि जब पुलिस उनको शाम को घर छोड़कर गई थी तो उनकी पत्नी से लिखवाया गया कि पुलिस ने उन्हें ठीक-ठाक छोड़ा है.