हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों का सरकार को अल्टीमेटम, मांगें नहीं मानी गई तो 14 अगस्त को रोकेंगे ट्रेन - etv bharat

सोनीपत में जमीन अधिग्रहण का मुआवजा पूरा नहीं मिलने पर किसानों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया है. किसानों ने कहा कि अगर उनका बकाया मुआवजा जल्दी नहीं दिया गया तो वे 14 अगस्त को ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

Farmers protest

By

Published : Aug 8, 2019, 5:15 AM IST

सोनीपत:किसानों ने सरकार द्वारा जमीन अधिग्रहण की बकाया राशि नहीं दिए जाने पर धरने पर बैठकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनके बकाया मुआवजे का भुगतान नहीं किया तो वो ट्रेनों को रोककर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

यहां देखें वीडियो.

विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा कि उनकी जो भूमि नेशनल हाईवे बनाने की एवज में अधिग्रहण की गई थी उसका मुआवजा उन्हें पूरा नहीं मिला है, जिसके चलते वो ये कदम उठाने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि भुगतान के लिए सरकार को समय दिया गया है. अगर सरकार समय पर भुगतान नहीं करती है तो वे 14 अगस्त को ट्रेनों को रोककर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details