हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: 4 बजते ही किसानों ने खाली किए रेलवे ट्रैक - सोनीपत रेल रोको आंदोलन

सोनीपत रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान शाम 4 बजे के बाद उठ गए और दोबारा सिंघु बॉर्डर की ओर रवाना हो गए. बता दें कि किसान दोपहर 12 बजे से सोनीपत रेलवे स्टेशन के ट्रैक को जाम कर धरना दे रहे थे.

farmers leave railway track sonipat
सोनीपत: 4 बजते ही किसानों ने खाली किए रेलवे ट्रैक

By

Published : Feb 18, 2021, 5:10 PM IST

सोनीपत:तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन लगातार जारी है. गुरुवार को किसान संगठनों ने दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक देशभर में रेलवे ट्रैक जाम करने का आह्वान किया था. किसान संगठनों के इस आह्वान का असर हर जगह देखने को भी मिला, लेकिन जैसे ही शाम के 4 बजे किसानों ने रेलवे ट्रैक को खाली करना शुरू कर दिया.

शाम के 4 बजते ही किसान रेलवे ट्रैक से उठे

सोनीपत रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान भी शाम 4 बजे के बाद उठ गए और दोबारा सिंघु बॉर्डर की ओर रवाना हो गए. बता दें कि सुबह से ही सोनीपत रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात थी, ताकि किसानों का ये अभियान शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहे.

4 बजते ही किसानों ने खाली किए रेलवे ट्रैक

ये भी पढ़िए:सरकार गलतफहमी में ना रहे, जरूरत पड़ी तो खड़ी फसल में आग लगा देंगे- राकेश टिकैत

इस दौरान किसानों ने कहा कि वो लगातार कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन केंद्र सरकार जिद पर अड़ी है. सरकार को इस बार मानना ही पड़ेगा. अगर सरकार नहीं मानी तो किसानों का आंदोलन ऐसे ही जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details