हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने बनाया अस्थाई अस्पताल, जानिए क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध - singhu border protest

सोनीपत के सिंघु बॉर्डर से अब तक आपने ना जाने कितनी ही अलग-अलग तस्वीरें देखी होंगी, उन्हीं में से एक ये भी है जहां किसानों ने अस्थाई अस्पताल बनाकर खड़ा कर दिया है.

hospital
hospital

By

Published : Jan 14, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 2:58 PM IST

सोनीपतःतीन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर लगातार किसानों का प्रदर्शन जारी है और सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने अब एक अस्थाई हॉस्पिटल भी बना दिया है ताकि किसानों की सेहत का ख्याल रखा जा सके.

सोनीपत सिंघु बॉर्डर पर अलग-अलग तस्वीरें किसान आंदोलन की निकल कर सामने आ रही हैं सोनीपत सिंधु बॉर्डर पर मुख्य मंच के बिल्कुल साथ में अब किसानों के लिए पंजाब से आए युवकों ने एक अस्थाई हॉस्पिटल का निर्माण किया है. इस हॉस्पिटल में 8 बेड की व्यवस्था की गई है.

सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने बनाया अस्थाई अस्पताल, जानिए क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध

अस्थाई अस्पताल में ये सुविधाएं

  • 8 बेड
  • ऑक्सीजन सिलेंडर
  • बीपी मशीन
  • ईसीजी मशीन

ये भी पढ़ेंःकृषि कानून गतिरोध : भूपेंद्र सिंह मान सुप्रीम कोर्ट की चार सदस्यीय कमेटी से अलग हुए

क्या बोले अस्पताल संचालक ?

इस हॉस्पिटल की व्यवस्था संभालने वाले अवतार सिंह ने कहा कि अभी हमारे पास डायरिया, हाई बीपी और शुगर के मरीज आ रहे हैं. इस हॉस्पिटल में हमने 8 बेड लगाए हैं, केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार को यहां पर किसानों के लिए मेडिकल सुविधाएं देनी चाहिए थी लेकिन वह सुविधाएं सरकार नहीं दे रही हैं इसलिए हमने यहां पर इस तरह की सुविधाएं की हैं ताकि हमारे आंदोलन को कमजोर कोई ना कर सके. पंजाब से आए किसानों ने कहा कि हम यहां पर हर प्रकार की सुविधाओं से लैस हैं और हम जो टैक्स देते हैं वह भी सरकार हमारे ऊपर नहीं खर्च रही है.

Last Updated : Jan 18, 2021, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details