हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में गेहूं की बंपर आवक, अनाज मंडी में उठान देरी से किसान परेशान

सोनीपत अनाज मंडी में गेहूं की फसल का उठान सही समय पर ना होने से आड़तियों के साथ-साथ किसानों को भी इन दिनों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि एक तो पहले से वे बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसल खराब होने के कारण परेशान हैं ऊपर से अब उनकी फसल अनाज मंडी में पहुंच गई है तो सही व्यवस्था नहीं होने के कारण गेहूं के उठान में देरी हो रही है. (wheat procurement in sonipat)

wheat procurement in sonipat
सोनीपत अनाज मंडी में उठान देरी से किसान परेशान

By

Published : Apr 19, 2023, 4:50 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में इन दिनों फसलों की सरकारी खरीद जारी है. वहीं, सोनीपत की नई अनाज मंडी में गेहूं का उठान कम होने से मंडी आढ़तियों के साथ-साथ किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मंडी में अभी तक 2 लाख 70 हजार में से 1 लाख 35 हजार क्विंटल गेहूं का उठान हुआ है तो अभी तक अनाज मंडी में लगभग 3 लाख क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है. वहीं, मंडी अधिकारी ने दावा किया कि जल्द ही उठान की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

सोनीपत अनाज मंडी से उठान की रफ्तार धीमी होने के कारण चारों तरफ गेहूं की फसल के कट्टे ही दिखाई दे रहे हैं. जिसके बाद मंडी आढ़तियों और किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोनीपत अनाज मंडी प्रधान पवन बंसल का कहना है कि अभी तक मंडी में 2 लाख से ज्यादा गेहूं के कट्टे रखे हुए हैं. जिनमें से महज एक लाख गेहूं के कट्टे उठान हुआ है.

सोनीपत अनाज मंडी में उठान देरी से किसान परेशान.

उन्होंने कहा कि उठान की स्पीड बहुत कम है, जिसके कारण आढ़तियों को जगह की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ठेकेदार और अधिकारियों से बार-बार बात की जा रही है कि उठान की रफ्तार को बढ़ाया जाए, लेकिन वाहन और लेबर कम होने के कारण यह समस्या आ रही है. वहीे, किसान को परेशान नहीं होने दिया जा रहा है. उसकी फसल के आने के तुरंत बाद वजन होने के बाद ही उसे वापस भेज दिया जाता है.

सोनीपत अनाज मंडी में लगभग 3 लाख क्विंटल गेहूं की आवक.

वहीं, सोनीपत अनाज मंडी सचिव जितेंद्र कुमार का कहना है कि अभी तक सोनीपत अनाज मंडी में 3 लाख 6 हजार क्विंटल गेहूं की आवक हुई है. जिसमें से 2 लाख 73 हजार क्विंटल गेहूं खरीदा जा चुका है, जिसमें से 1 लाख 35 हजार क्विंटल गेहूं का उठान हो चुका है. 2 लाख से ज्यादा अभी मंडी में ही हैं. उन्होंने कहा कि उठान की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन वाहन और मजदूर के कारण परेशानी आ रही है. इस समस्या को भी जल्द दूर कर दिया जाएगा.

श्रमिक कम होने के कारण सोनीपत की नई अनाज मंडी में गेहूं उठान में समस्या.

ये भी पढ़ें:सिरसा में गेहूं की बंपर आवक, अनाज मंडी में उठान धीमा होने से किसान परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details