सोनीपत:दिल्ली से लगते सिंघु बॉर्डर पर किसान बीते 11 दिनों से आंदोनरत हैं. किसानों की एक ही मांग है कि कृषि के क्षेत्र में लाए गए तीन नए कानूनों को सरकार रद्द करे. साथ ही किसानों को एमएसपी की गारंटी दी जाए. वहीं इन दिनों किसान आंदोलन के लिए दिल्ली में बैठे जरूर हैं, लेकिन उनका खेती का काम भी इससे प्रभावित हो रहा है.
हरियाणा और पंजाब के किसानों ने बताया कि दिसंबर के महीनों में वो खेतों मे व्यस्थ होते थे. खेत में पानी लगाना, पशुओं का ध्यान रखना, गेंहू की बिजाई करना ये उनके मुख्य काम थे, लेकिन आज वो अपने हकों के लिए सड़क पर लड़ाई लड़ रहे हैं और लंगर के लिए सब्जियां काट रहे हैं.
एक किसान ने बताया कि उन्होंने घर में अपनी पत्नी और बच्चों को खेत का काम करने की जिम्मेदारी है. किसान का कहना है उनका परिवार खेत संभाल रहा है और वो यहां अपने अधिकारों की लिए सरकार से जंग लड़ रहे हैं.