सोनीपत: पिपली की किसान रैली में हुए लाठीचार्ज मामले में पूरे प्रदेश में विरोध देखने को मिल रहा है. गठबंधन सरकार पर किसान नेताओं के साथ व्यापारी भी लाठीचार्ज का विरोध कर रहे हैं. आगामी रणनीति को लेकर गोहाना में अनाज मंडी के व्यापारी संगठन के साथ मिलकर किसान नेताओं ने बैठक की है.
भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने बरोदा उपचुनाव में गठबंधन सरकार के किसी भी नेता को गांव में नहीं घुसने देने की चेतावनी दी. भारतीय किसान यूनियन के नेता सत्यवान नरवाल ने कहा कि देश के अन्नदाताओं के ऊपर पिपली गांव में जो सरकार ने लाठीचार्ज करवाया है, उसकी हम निंदा करते हैं.
गठबंधन सरकार के नेताओं के आने पर लाठी-डंडों से होगा स्वागत, देखें वीडियो उन्होंने कहा कि हरियाणा के गृह मंत्री लाठीचार्ज नहीं होने की सूचना देते हैं हम उनका विरोध करते हैं, विज को गृह मंत्री की कुर्सी पर रहने का कोई हक नहीं है, उनको तुरंत अपना इस्तीफा दे देना चाहिए.
उन्होंने कहा कि आने वाले बरोदा उपचुनाव में सरकार से बदला लठ के बदले लठ से लेंगे. जेजेपी और बीजेपी नेता जब बरोदा उपचुनाव में आएंगे, उनसे भी ऐसा ही बदला लिया जाएगा, जिस तरह से किसानों के ऊपर सरकार ने लाठियां बरसाई हैं. गठबंधन सरकार के नेताओं से अपील करेंगे, बरोदा उपचुनाव में गांव में नहीं आए अगर जबरदस्ती की तो इनके ऊपर भी गांव वाले लाठियां मारने का काम करेंगे.
बता दें, गुरुवार को कुरुक्षेत्र के पिपली मंडी परिसर में कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों ने रैली बुलाई थी, जिसमें प्रदेश भर के किसान जुटे. पिपली अनाज मंडी में भारतीय किसान यूनियन की रैली में पहुंचने से पहले किसानों को पिपली चौक पर रोक लिया गया. उन्हें वापस जाने को कहा गया, लेकिन वो नहीं मानें. आगे बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज करके किसानों को खदेड़ा. इसके बाद कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया गया.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन इफेक्ट: 70% कम हुए आंखों के ऑपरेशन, इलाज में देरी से मरीजों ने भुगता खामियाजा