सोनीपत:खरखौदा ब्लॉक के सेहरी गांव के बलवान नंबरदार ने तिरंगा लगे ट्रैक्टर से अपनी 2 एकड़ गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया. किसान ने कहा कि उसने अपनी ये फसल बच्चे की तरह पाली है, लेकिन अब दिल पर पत्थर रखकर उसे ये फसल उजाड़नी पड़ी है.
तिरंगे लगे ट्रैक्टर से किसान ने बर्बाद की 2 एकड़ में फैली गेहूं की फसल ये भी पढ़िए:VIDEO: करनाल में किसान ने 4 एकड़ में फैली गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर
किसान ने कहा कि पिछले करीब तीन महीने से हरियाणा, यूपी, पंजाब और अन्य प्रदेशों के किसान दिल्ली बॉर्डर पर अपनी 3 कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर डटे हैं, लेकिन सरकार है कि सुन नहीं रही है. ऐसे में ना चाहते हुए भी उसे अपनी बात सरकार तक पहुंचाने के लिए अपनी फसल को बर्बाद करना पड़ा है.
अपील साबित हो रही बेअसर!
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में हरियाणा के कई जिलों में किसानों ने विरोध जताने के लिए अपनी फसल पर ट्रैक्टर चलाया है. हालांकि किसान नेता राकेश टिकैत और गुरनाम सिंह चढूनी की ओर से किसानों से ऐसा नहीं करने की अपील भी की जा चुकी है, लेकिन अब भी कई ऐसे किसान हैं जो अपनी फसल को बर्बाद करने से पीछे नहीं हट रहे हैं.