हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सनसनीखेज: चरित्र पर शक के चलते पूर्व सैनिक ने की पत्नी की हत्या, शव को ट्राली में डालकर नहर में फेंका

सोनीपत जिले से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पूर्व सैनिक ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते उसकी हत्या (sonipat ex serviceman killed wife) कर शव को नहर में फेंक दिया. सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामले का खुलासा हुआ है.

sonipat wife murder
सोनीपत पत्नी हत्या

By

Published : Sep 18, 2021, 3:33 PM IST

सोनीपत:हरियाणा के सोनीपत जिले से हत्या का (sonipat wife murder) एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक एक्स सर्विसमैन ने अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के चलते पहले उसकी हत्या कर दी और फिर शव को बाइक पर रखकर (sonipat ex serviceman killed wife) गंग नहर में फेंक दिया. आरोपी के घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामले का खुलासा हुआ है. बता दें कि सोनीपत के मयूर विहार में रहने वाले बलराज नाम के एक्स सर्विसमैन (पूर्व सैनिक) ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर डाली.

इसके बाद शव को मेरठ से गुजरने वाली गंग नहर में फेंक दिया. हालांकि पुलिस ने मृतका की बहन की शिकायत पर 28 अगस्त को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी थी, लेकिन पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए सीसीटीवी की मदद से इस पूरे मामले का खुलासा किया कि बलराज ने ही अपनी पत्नी की हत्या की थी. बताया जा रहा है कि एक्स सर्विसमैन बलराज को अपनी पत्नी ललिता (35) के चरित्र पर संदेह था और उसने 28 अगस्त की रात को पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या की और बाद में उसको बाइक पर ट्रॉली लगाकर उसके शव को मेरठ से गुजरने वाली गंग नहर में फेंक दिया.

चरित्र पर शक के चलते पूर्व सैनिक ने की पत्नी हत्या, शव को ट्राली में डालकर नहर में फेंका

ये भी पढ़ें-कॉलेज की छात्रा के साथ प्यार...सेक्स और धोखा! वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, रेप का केस दर्ज

इसके बाद वह अपने घर वापस लौट आया. वहीं मृतका की बहन बबीता ने पुलिस को शिकायत दी कि उसकी बहन और बहन का डेढ़ साल का बेटा कई दिन से लापता हैं. जिस पर सोनीपत पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए गली में लगे सीसीटीवी खंगाले तो पूरे मामले का खुलासा हुआ कि बलराज ने ही ललिता की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाया है. शनिवार को बलराज को सोनीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जानकारी देते हुए एएसआई मुकेश कुमार ने बताया कि हमें 27-28 अगस्त को गांव जोली की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसकी बहन और उसका बेटा लापता हो गए हैं.

इस पूरे मामले में हमने गहनता से जांच की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. उन्होंने बता कि पति-पत्नी में 27 अगस्त की रात को झगड़ा हुआ तो आरोपी ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी. उसके बाद वह उसके शव को अपनी बाइक-ट्राली में डालकर मेरठ ले गया और वहां गंग नहर में फेंक दिया. बाद में वह अपने बेटे को अपनी चचेरी बहन के पास गांव पांची में छोड़ आया था. उसने अपनी बहन को बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब है और वह बेटे की देखभाल नहीं कर पा रही है.

ये भी पढ़ें-अस्पताल कर्मचारी ने नर्स से कहा- मेरे साथ सेक्स करो वरना उठवा लूंगा, हो गई FIR

उसने अपने बेटे को उसके पास छोड़ दिया था. साथ ही अपना और पत्नी का मोबाइल बंद कर लिया था. हत्या के पीछे जो कारण निकल कर सामने आ रहा है वह ये है कि बलराज को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था और इसीलिए उसने उसकी हत्या की है. आरोपी गांव जोली का रहने वाला था और अपनी पत्नी व बच्चे के साथ मयूर विहार में रहता था. आरोपी बलराज सेना से सेवानिवृत्त है. अभी मामले की गहनता से जांच की जा रही है. महिला का शव अभी तक नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details