हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में धरने पर बैठे किसानों से मिलने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह

गोहाना में धरने पर बैठे किसानों को समर्थन देने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात कर कहा कि सरकार को जल्द से जल्द किसानों की समस्या का समाधान निकालना चाहिए ताकि आगे और समस्या ना खड़ी हो.

gohana birendra singh meet farmers
गोहाना में धरने पर बैठे किसानों से मिलने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह

By

Published : Dec 21, 2020, 7:49 PM IST

Updated : Dec 21, 2020, 7:55 PM IST

सोनीपत: पिछले 26 दिनों से लगातार कृषि कानूनों के विरोध दिल्ली बॉर्डर पर बैठे किसानों के समर्थन में पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह आगे आए है. वहीं सोमवार को गोहाना की अनाज मंडी में किसानों द्वारा दिए जा रहे धरने का समर्थन करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह भी पहुंचे.

इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कुछ किसान नेताओं का कहना कि 400 यूनियन इस आंदोलन में हिस्सा ले रही हैं, जिनका कहना था कि इनकी जिम्मेादारी लेने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि जो किसान यूनियन इस आंदोलन में हिस्सा ले रहें हैं उनके नेताओं से सरकार को बातचीत करनी चाहिए और इस समस्या का जल्द से जल्द हल निकालना चाहिए.

गोहाना में धरने पर बैठे किसानों से मिलने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह

ये भी पढ़िए:कृषि कानूनों पर सभी बातें समर्थन की तरफ बढ़ रही हैं- ओपी धनखड़

बीरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार को किसानों के साथ एक सकारात्मक बातचीत करनी चाहिए और जो भी किसान यूनियन यहां धरने पर बैठे हैं उनकी मांगों पर गौर करना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान इतने दिनों से सड़कों पर बैठे है और वो पीछे नहीं हटना चाहते हैं इसलिए जितना जल्द इनकी समस्या का समाधान होगा उतना बहतर रहेगा.

Last Updated : Dec 21, 2020, 7:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details