सोनीपत:हरियाणा पुलिस में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए बलीकुतुबपुर गांव के सिपाही रणबीर सिंह के सम्मान में राजकीय स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर वेलफेयर इंस्पेक्टर पूनम हुड्डा और गन्नौर थाना प्रभारी वजीर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने स्कूल के स्टाफ को स्वर्गीय सिपाही रणबीर की फोटो भेंट की. जिसके बाद उसे स्कूल की दीवार पर लगाया गया.
पुलिस अधिकारी, स्कूल स्टाफ और ग्रामीणों ने शहीद रणबीर सिंह की तस्वीर पर पुष्पार्पित कर उन्हें श्रद्धांजली दी. इस दौरान वेलफेयर इंस्पेक्टर पूनम हुड्डा और गन्नौर थाना प्रभारी वजीर सिंह ने शहीद रणबीर सिंह के परिजनों को भी सम्मानित किया.
पूनम हुड्डा ने कहा कि रणबीर पुत्र नफेसिंह वर्ष 2000 में जिला गुडगांव में सिपाही के पद पर तैनात थे. नाके पर ड्यूटी के दौरान बदमाशों की गोली लगने से इनकी मौत हो गई थी. उन्हें विभाग द्वारा शहीद का दर्जा दिया गया है. हर साल विभाग की तरफ से उनका सम्मान किया जाता है.
ये भी पढ़ें:निकिता तोमर के परिजनों से मिलने पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर
समारोह में थाना प्रभारी वजीर सिंह, महिला इंस्पेक्टर सोनीपत पूनम हुड्डा ने उनके परिजनों का हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर थाना प्रभारी वजीर सिंह, महिला इंस्पेक्टर सोनीपत पूनम हुड्डा, नफेसिंह, पूर्व सरपंच प्रेम सिंह, देवेंद्र कुमार, सतबीर, मेहरसिंह, प्रेम आदि मौजूद रहे.