सोनीपत: कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सहित देश के ज्यादातर प्रदेश लॉकडाउन हो चुके हैं. लॉकडाउन की वजह से गोहाना नई सब्जी मंडी पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का काम किया गया.
गोहाना नई सब्जी मंडी से हटाया गया अतिक्रमण नई सब्जी मंडी में आसपास कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ था, इससे मंडी में भीड़ भी ज्यादा हो जाती थी, जबकि प्रशासन ने मंडी की भीड़ कम करने के निर्देश दिए हैं. कोरोना वायरस को देखते हुए मार्केट कमेटी ने अतिक्रमण हटवाया.
ये भी पढ़िए:हरियाणा सचिवालय और विधानसभा में दिखा लॉकडाउन और कर्फ्यू का असर
साथ ही मार्केट कमेटी के सचिव परमजीत नांदल ने लोगों को फिर से अतिक्रमण किए जाने पर कार्रवाई करने की बात भी कही. मार्केट कमेटी के सचिव परमजीत नांदल ने बताया कि नई सब्जी मंडी में लोगों ने अवैध कब्जे किए हुए थे, जिनको हटवाने के लिए डीसी के आदेश थे. जिसके बाद यहां पर सभी अवैध कब्जे हटवाए गए हैं और जो मीट की दुकानें थी उन्हें भी अलग किया गया है.
कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अबतक देश में 527 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना की वजह से 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. 135 करोड़ लोगों का देश को लॉकडाउन किया जा रहा है. 548 जिलों को लॉकडाउन किया गया है.