सोनीपत: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 12 मई को होने वाले मतदान के लिए गोहाना और बड़ौदा विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टियों और माईक्रो आब्जर्वर्स के लिए सरल केंद्र में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम गोहाना आशीश वशिष्ठ ने ईवीएम और वीवीपेट पर डैमो दिया.
गोहाना में चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां प्रशिक्षण लेकर तैयार - loksabha elections
लोकसभा चुनाव 12 मई को होने हैं. इससे पहले चुनाव में किसी तरह की कोई गलती न हो इसके लिए सोनीपत के गोहाना में सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को सरल केंद्र में प्रशिक्षण दिया. साथ ही चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों को भी दिशा निर्देश दिए.
साथ ही पोलिंग पार्टियों और माईक्रो आब्जर्वर्स को जरूरी निर्देश देते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी ईमानदारी और निष्ठा से अपनी डयूटी निभाएं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आपके द्वारा की गई छोटी सी लापरवाही परेशानी का सबब बन सकती है.
उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर जाने से पहले किट प्राप्त करके उसके साथ दी गई लिस्ट में बताए गए सामान को अच्छी तरह से चैक कर लें. अगर कोई आईटम नहीं है तो मौके पर उपस्थित वितरण टीम को उसके बारे में बताएं. हालांकि सभी किट बड़े ध्यान से तैयार की गई हैं. वहीं दूसरी ओर गोहाना में 100 प्रतिशत मतदान कराने के लिए गोहाना की कई संस्थाओं ने मिलकर गोहाना के अलग-अलग चौक पर जाकर लोगों को पेम्पलेट बांटे और मतदान करने की अपील की.