सोनीपत: खेती कानूनों के खिलाफ किसानों की आर-पार की लड़ाई जारी है. लाखों की संख्या में किसान दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं और दिल्ली में अंदर आने की मांग कर रहे हैं. इस विरोध में सिर्फ नौजवान किसान ही नहीं बल्कि हर तरह के लोग हिस्सा ले रहे हैं.
कड़ी सर्दी के बीच पंजाब और हरियाणा से आई बुजुर्ग महिलाएं भी इन आंदोलन में अपना योगदान दे रही हैं. ये महिलाएं उम्र से बुजुर्ग हैं, लेकिन इनके हौसले अभी भी काफी बुलंद हैं. बुजुर्ग महिलाएं भी कृषि कानून के खिलाफ अड़ गई हैं. इन महिलाओं का कहना है कि जब तक कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक वे वहीं पर डटी रहेंगी. ये बुजुर्ग महिलाएं लंगर के लिए खाना भी बना रही है.
बता दें कि दिल्ली कूच को लेकर लगातार हरियाणा पंजाब समेत पूरे देश भर का किसान सड़कों पर है और दिल्ली के चारों तरफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर बैठा हुआ है. युवा बच्चे महिलाएं सभी आंदोलन में अपनी अपनी हिस्सेदारी दे रहे हैं और ईटीवी भारत की टीम लगातार ग्राउंड जीरो पर किसानों की आवाज को उठा रही है.