सोनीपत:प्रधानमंत्री के आह्वान पर जनता कर्फ्यू को लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है. कोरोना वायरस को खत्म लिए लोग अपने घरों में ही रहे. गोहाना के सबसे व्यस्त क्षेत्र मेन बाजार में आज सारी दुकानें बंद थी.
बता दें कि इस मेन बजार में दो हजार दुकानें हैं, लेकिन सभी की सभी दुकानों पर ताला लगा मिला. सड़क से लेकर मेन बाजार तक हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ था.
जनता कर्फ्यू का सोनीपत में दिखा असर, देखें वीडियो ये भी जानें-पीएम मोदी की अपील के बाद 'जनता कर्फ्यू' के लिए तैयार नूंह
गौरतलब है कि शहर के सभी व्यापारियों और दुकानदारों ने मिलकर कल एक निर्णय लिया था. जिसमें कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जनता का सहयोग मांगा था. लोगों से घरों में रहने और जनता कर्फ्यू की अपील की थी. जिसके बाद आज गोहाना के लोग जनता कर्फ्यू का पालन करते दिखे.