सोनीपत:सोनीपत में कोरोना वायरस का फैलाव बढता जा रहा है. सोनीपत के 16 मामले परोक्ष रूप से दिल्ली से जुडे हुए है. जिनमें से एक मामला अहमदपुर गांव निवासी किसान जो दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में काम करता था. वो कोरोना संक्रमित पाया गया है. इसके अलवा सब्जी मंडी सोनीपत में काम करने वाला एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. जिलाधीश ने अपने आदेशों में कहा कि जिला सोनीपत में ज्यादातर सब्जी का आयात आजादपुर मंडी दिल्ली से किया जाता है और सब्जी मंडियों में इस तरह से बढ़ रहे संक्रमण से बडी संख्या में लोगों में सब्जियों की वजह से संक्रमण फैल सकता है.
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के लिए जनता की जरूरतों पर विचार विमर्श के बाद आजादपुर मंडी दिल्ली से सोनीपत में आने वाली सब्जियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाता है. जिलाधीश ने अपने आदेशों में कहा कि जिला सोनीपत की आमजन को फल और सब्जियों की पूर्ति हेतू वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाती है. उन्होंने बताया कि सोनीपत में लोकल फल एवं सब्जी उत्पादक किसानों से ही आढतियों एवं फल सब्जी विक्रेताओं को बेचा जाएगा.
दिल्ली की सब्जी बेची तो होगी कार्रवाई