सोनीपत: मानसून आने से पहले सिंचाई विभाग ने कमर कस ली है. सिंचाई विभाग ने नहरों की सफाई का काम तेज कर दिया है. सिंचाई विभाग ने इनमें से काफी नहरों को साफ भी कर दिया है. वहीं कुछ का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. साथ ही इन नहरों को साफ करने के लिए सिंचाई विभाग ने 30 जून तक का समय रखा है.
बता दें कि गोहाना में 57 नहरें हैं, जो किसान की फसलों में पानी पहुंचाने का काम करती हैं, साथ ही इन नहरों से गोहाना उप मंडल के सभी गांव और शहर की जनता की प्यास भी बुझाती है. इनकी सफाई के लिए सिंचाई विभाग की ओर से 33 नहरों का टेंडर लगाया गया है, जिनमें से कुछ को साफ कर दिया गया है, वहीं कुछ पर कामी जारी है.