हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मानसून से पहले गोहाना में नहरों की सफाई का काम तेज

गोहाना में मानसून से पहले नहरों की सफाई का काम तेजी से चल रहा है. सिंचाई विभाग ने इन सभी नहरों को 30 जून तक साफ करने का लक्ष्य रखा है.

drain and canal cleaning in gohana sonipat
गोहाना नहर की सफाई

By

Published : Jun 21, 2020, 5:53 PM IST

सोनीपत: मानसून आने से पहले सिंचाई विभाग ने कमर कस ली है. सिंचाई विभाग ने नहरों की सफाई का काम तेज कर दिया है. सिंचाई विभाग ने इनमें से काफी नहरों को साफ भी कर दिया है. वहीं कुछ का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. साथ ही इन नहरों को साफ करने के लिए सिंचाई विभाग ने 30 जून तक का समय रखा है.

बता दें कि गोहाना में 57 नहरें हैं, जो किसान की फसलों में पानी पहुंचाने का काम करती हैं, साथ ही इन नहरों से गोहाना उप मंडल के सभी गांव और शहर की जनता की प्यास भी बुझाती है. इनकी सफाई के लिए सिंचाई विभाग की ओर से 33 नहरों का टेंडर लगाया गया है, जिनमें से कुछ को साफ कर दिया गया है, वहीं कुछ पर कामी जारी है.

मनसून से पहले गोहाना में नहरों की सफाई का काम तेज

ये भी पढ़ें-कोरोना के लक्षण नहीं मिलने पर मरीज को घर पर किया जाएगा आइसोलेट

इस पर जानकारी देते हुए गोहाना एसडीम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि मानसून आने से वाला है. मानसून के दिनों में कथूरा मंडल की कुछ जगहों पर बाढ़ आ जाती है. जिसको लेकर नहरों की सफाई की जा रही है. जिले की 57 में से करीब 8 नहरों की सफाई हो चुकी है. 30 जून तक जिन नहरों का टेंडर उठा है. उनकी सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details