सोनीपत: सीआईए-वन टीम लगातार रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वालों पर लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है. विशाल नगर के रहने वाले जगपाल नाम के युवक की शिकायत पर सीआईए-1 ने डॉक्टर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को तीनों को कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया गया, ताकि इनसे गहनता से पूछताछ की जा सके.
नहीं रुक रही रेमडेसिविर की कालाबाजारी, सोनीपत में एक डॉक्टर समेत 3 गिरफ्तार ये भी पढ़ें-केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह के पैतृक गांव में कोरोना का कहर, करीब 30 लोगों ने तोड़ा दम
बता दें कि सोनीपत के विशाल नगर निवासी जगपाल नाम के एक शख्स ने मुरथल थाने में शिकायत दी थी कि उसके पिता कोविड-19 से संक्रमित थे और उनका घर पर ही इलाज चल रहा था. उसने मुरथल के रहने वाले प्रवीण नाम के एक शख्स से 2 लाख 15 हजार रुपये में 6 रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदे थे, लेकिन इंजेक्शन लगने से पहले ही उसके पिता की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-गांवों में कोरोना रोकने के लिए हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग का नया फॉर्मूला, ऐसे हो रहा कामयाब
पिता की मौत के बाद जगपाल ने रेमडेसिविर इंजेक्शन प्रवीण को वापस दे दिए. लेकिन प्रवीण ने उसको पैसे वापस नहीं किए. जिसके बाद जगपाल पुलिस थाने में शिकायत करने पहुंचा. इसी पर कार्रवाई करते हुए सोनीपत की सीआईए-वन टीम ने कालाबाजारी के आरोप में प्रवीण, एक डॉक्टर और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया.