हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर: बिना मास्क लगाए सामान बेच रहे तीन दुकानदारों के किए चालान

गन्नौर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है. शनिवार को कोरोना संक्रमण को लेकर जारी किए गए नियमों का उल्लंघन करने पर तीन दुकानदारों के चालान किए गए हैं.

shopkeepers challan gannaur
shopkeepers challan gannaur

By

Published : Jun 14, 2020, 1:35 PM IST

सोनीपत: कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रशासन द्वारा मास्क का इस्तेमाल नियमित किया गया है, लेकिन लोग इसे हल्के में लेने लगे हैं. कुछ लोग अपने साथ-साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं. ऐसे ही दूसरों की जान को जोखिम में डाल सामान बेच रहे दुकानदारों के खिलाफ शनिवार को थाना गन्नौर पुलिस ने नगरपालिका टीम के साथ कार्रवाई की.

औचक निरीक्षण में शहर के मुख्य बाजार में तीन दुकानदार बिना मास्क सामान बेचते मिले. इस पर टीम ने तीनों दुकानदारों का चालान किया, साथ ही उन्हें कोरोना वायरस का खतरा बताते हुए जागरूक भी किया. इसके अलावा प्रशासन ने बाजार में शारीरिक दूरी के नियम का उल्लंघन करने पर एक दुकानदार को सीलिंग का नोटिस थमा कर उसकी दुकान को सप्ताहभर के लिए बंद कर दिया.

नियमों में फेर-बदल को लेकर व्यापार मंडल मिला एसडीएम से

कोरोना वायरस से बचने के लिए प्रशासन द्वारा दुकानदारों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसके चलते गन्नौर व्यापार मंडल के प्रधान शेखरचंद जैन व उपप्रधान संदीप सिंघल ने एसडीएम रविंद्र स्वप्निल पाटिल से मुलाकात की. उन्होंने एसडीएम को बताया कि गन्नौर क्षेत्र में रेलवे रोड से नमस्ते चौक, पहले दिन दाएं तरफ की दुकानें खुलती हैं तो दूसरे दिन बाएं तरफ की दुकानें खुलती हैं. जबकि नमस्ते चौक से बेगा रोड तक बाजार की दुकानें पहले दिन बाएं तरफ की दुकानें खुलती हैं और दूसरे दिन दाएं तरफ की दुकानें खुलती हैं जिससे दुकानदारों के साथ-साथ लोग भी असमंजस में रहते हैं.

सोनीपत में कोरोना की स्थिति

बता दें कि, सोनीपत जिले में दिन पर दिन कोरोना के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 561 हो गई है. जिनमें से 263 लोगों डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए ही जिला प्रशासन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है और साथ-साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-गन्नौर के खेड़ी तगा गांव में युवक पर कस्सी से जानलेवा हमला, बिजली के पोल पर था विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details