सोनीपत:क्या हरियाणा सरकार कोरोना से मरने वाले लोगों के आंकड़े छुपा रही है? ये सवाल इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि कोरोना की जो स्थिति सरकारी वेबसाइट पर दिख रही है, वो हकीकत में उससे भी ज्यादा डरावनी और भयावह नजर आ रही है. अगर बात सोनीपत की करें तो यहां कोरोना से मरने वालों के सरकारी आंकड़ों और हर रोज हो रहे अंतिम संस्कार के आंकड़ों में जमीन आसमान का फर्क नजर आ रहा है.
सेक्टर 15 श्मशान घाट के संचालक डॉक्टर अश्वनी मल्होत्रा ने बताया कि सेक्टर 15 स्थित श्मशान घाट में हर रोज करीब 30 के आसपास शवों का दाह संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत हो रहा है. श्मशान घाट में अप्रैल माह से लेकर अभी तक करीब 300 शवों का दाह संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत किया गया है. वहीं 40 के आसपास अस्थियां अभी भी अपनों का इंतजार कर रही हैं.
ये भी पढ़िए:हरियाणा के इस श्मशान में लगा शवों का ढेर, पुजारी बोला- ऐसा भयानक मंजर कभी नहीं देखा
कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार के आंकड़ों में फर्क
डॉक्टर मल्होत्रा के मुताबिक ये स्थिति तो सिर्फ सेक्टर 15 के मुक्तिधाम की है. जहां 1 अप्रैल से 8 मई तक 300 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है, लेकिन सरकार जो कोरोना आंकड़े रोजाना अपनी वेबसाइट के जरिए पेश करती है उसमें 1 अप्रैल से 8 मई तक 74 मौतें दरशाई गई हैं.