हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

क्या हरियाणा में छिपाए जा रहे कोरोना से मौत के आंकड़े? हैरान कर देगी इस जिले की रिपोर्ट - सोनीपत कोरोना मरीज मौत आंकड़ा अंतर

डॉक्टर मल्होत्रा के मुताबिक अकेले सेक्टर 15 के मुक्तिधाम में 1 अप्रैल से 8 मई तक 300 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है, लेकिन सरकार जो कोरोना आंकड़े रोजाना अपनी वेबसाइट के जरिए पेश करती है उसमें 1 अप्रैल से 8 मई तक 74 मौतें दरशाई गई हैं.

haryana government corona death figure difference
क्या हरियाणा में छुपाए जा रहे कोरोना से मौत के आंकड़े? हैरान कर देगी इस जिले की रिपोर्ट

By

Published : May 9, 2021, 9:20 PM IST

सोनीपत:क्या हरियाणा सरकार कोरोना से मरने वाले लोगों के आंकड़े छुपा रही है? ये सवाल इसलिए पूछा जा रहा है क्योंकि कोरोना की जो स्थिति सरकारी वेबसाइट पर दिख रही है, वो हकीकत में उससे भी ज्यादा डरावनी और भयावह नजर आ रही है. अगर बात सोनीपत की करें तो यहां कोरोना से मरने वालों के सरकारी आंकड़ों और हर रोज हो रहे अंतिम संस्कार के आंकड़ों में जमीन आसमान का फर्क नजर आ रहा है.

सेक्टर 15 श्मशान घाट के संचालक डॉक्टर अश्वनी मल्होत्रा ने बताया कि सेक्टर 15 स्थित श्मशान घाट में हर रोज करीब 30 के आसपास शवों का दाह संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत हो रहा है. श्मशान घाट में अप्रैल माह से लेकर अभी तक करीब 300 शवों का दाह संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत किया गया है. वहीं 40 के आसपास अस्थियां अभी भी अपनों का इंतजार कर रही हैं.

क्या हरियाणा में छुपाए जा रहे कोरोना से मौत के आंकड़े? हैरान कर देगी इस जिले की रिपोर्ट

ये भी पढ़िए:हरियाणा के इस श्मशान में लगा शवों का ढेर, पुजारी बोला- ऐसा भयानक मंजर कभी नहीं देखा

कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार के आंकड़ों में फर्क

डॉक्टर मल्होत्रा के मुताबिक ये स्थिति तो सिर्फ सेक्टर 15 के मुक्तिधाम की है. जहां 1 अप्रैल से 8 मई तक 300 शवों का अंतिम संस्कार किया गया है, लेकिन सरकार जो कोरोना आंकड़े रोजाना अपनी वेबसाइट के जरिए पेश करती है उसमें 1 अप्रैल से 8 मई तक 74 मौतें दरशाई गई हैं.

ये भी पढ़िए:हरियाणा: जिंदा रहे तो 'सांस' मुश्किल हो गई, मर गए तो चिता महंगी

'सोनीपत में मरने वाले आधे कोरोना मरीज बाहर के'

जब इस बारे में सोनीपत के उपायुक्त श्याम लाल पुनिया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ये सभी जगह से देखा जा रहा है कि कोविड 19 से दाह संस्कार का आंकड़ा चिंताजनक है, लेकिन ऐसा नहीं है जिला प्रशासन कोई भी आंकड़ा छुपा रहा है. दाह संस्कार प्रोटोकॉल के तहत किया जा रहा है. चाहे हॉस्पिटल में किसी की भी मौत हुई हो. सोनीपत के निजी हॉस्पिटल में बाहर के मरीज भी एडमिट हैं और उनकी जान भी जा रही है. बाहर के करीब 50 फीसदी मरीज हैं जिनका अंतिम संस्कार सोनीपत में ही किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए:जज्बे को सलामः जलती चिता के पास 80 डिग्री तक तापमान में पीपीई किट पहन अंतिम संस्कार करा रहे कोरोना वॉरियर्स

अगर डीसी महोदय की ये बात मान भी लें तब भी आंकड़ा कहीं ज्यादा है. ऐसे में सवाल ये है कि क्या वाकई जो आंकड़े सरकार सामने रख रही है वो सही हैं? क्योंकि दोनों ही आंकड़े सरकारी हैं. कोरोना से मरने वालों का अंतिम संस्कार भी सरकार ही कराती है और आंकड़े भी सरकार ही देती है. तो सवाल भी सरकार से ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details