सोनीपत:फतेहाबाद के टोहाना में किसानों और जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह (devender babli farmers protest) के बीच हुए विवाद पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी (gurnam singh chaduni) ने वीडियो जारी कर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि सरकार जानबूझकर किसानों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है, क्योंकि सरकार के नुमाइंदे विरोध के बाद भी प्रदेश भर में कार्यक्रम कर रहे हैं.
गुरनाम सिंह चढूनी ने आगे कहा कि टोहाना में जननायक जनता पार्टी के विधायक देवेंद्र बबली (devender babli) को एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचना था, लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान देवेंद्र बबली के कार्यक्रम का विरोध करने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और जब किसान आगे बढ़ने लगे तो उन पर जमकर लाठियां भांजी गई है.
गुरनाम चढूनी ने कहा कि सरकार जानबूझकर हमें भड़काने की कोशिश कर रही है. जानबूझकर जाट बेल्ट पर नेताओं के कार्यक्रम रखे जा रहे हैं ताकि हमारे इस आंदोलन को जाट आंदोलन जैसा रूप दिया जा सके.
किसान नेता कहा कि देवेंद्र बबली को बुधवार को भी टोहाना में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आना है. सभी किसान भाइयों से अपील है कि आज जाम को खोल दिया जाए और कल की तैयारी की जाए. किसी भी सूरत में कल देवेंद्र बबली का विरोध करना है. देवेंद्र बबली को हम बुधवार को देख लेंगे.