सोनीपत: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण पर कार्रवाई की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है. पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. धरने पर बैठे खिलाड़ियों को राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और किसानों का समर्थन मिल रहा है. हरियाणा की खाप पंचायतें भी लगातार पहलवानों के मुद्दे पर सरकार को अल्टीमेटम दे रही है.
खाप पंचायतों ने भी साफ किया है कि सरकार जल्द से जल्द इनकी समस्या का समाधान करें. नहीं तो किसान आंदोलन की तरह सड़कों पर बेटियों को न्याय दिलाने के लिए फिर से उतरना पड़ेगा. हरियाणा की सबसे बड़ी खाप पंचायतों में से एक दहिया खाप के प्रधान सुरेंद्र दहिया ने रविवार को सरकार को अल्टीमेटम दिया. उन्होने कहा कि अगर सरकार ने इस मसले का जल्द से जल्द समाधान नहीं किया, तो बेटियों को न्याय दिलाने के लिए फिर से सड़कों पर उतरना पड़ेगा.
इसके लिए खाप पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि हम लगातार हरियाणा बीजेपी के आला नेताओं के संपर्क में हैं और उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करवाने के लिए कह रहे हैं, हम सरकार को ये बताना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा की धरती से ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन अब हरियाणा की बेटियां सड़कों पर हैं. इसलिए सरकार को उनके बारे में सुनना चाहिए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में सीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में हंगामा, पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज, AAP नेता कार्यक्रम में घुसे
उन्होंने कहा कि बृजभूषण शरण की गिरफ्तारी ना होना दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाता है. सुरेंद्र दहिया ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में भारतीय जनता पार्टी में बजरंगबली का नारा जोरों शोरों से दिया, लेकिन जो हर रोज बजरंगबली की पूजा करके अखाड़े में उतरते हैं. आज वो धरना दे रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की हार इस बात का सबूत है कि बजरंगबली उनके साथ नहीं है.