हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में महिला को नौकरी का झांसा देकर ठगों ने लूटे 16 लाख रुपये, फोटो वायरल करने की भी दी धमकी

सोनीपत में जिंदल यूनिवर्सिटी में काम करने वाली महिला से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत महिला ने साइबर थाने में करवाई है. कैसे शातिरों ने महिला को अपना निशाना बनाया यहां जानें.

Cyber fraud with woman in Sonipat
सोनीपत में महिला को नौकरी का झांसा

By

Published : May 10, 2023, 5:48 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन ठगी के मामलों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. हालांकि पुलिस ने ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को भी तेज कर दिया है. लेकिन इसके बावजूद भी फ्रॉड करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. साइबर ठगी का ताजा मामला जिला सोनीपत से सामने आया है. जहां शातिरों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया और 16 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है.

दरअसल, जिंदल यूनिवर्सिटी में तैनात एक महिला ने पुलिस स्टेशन में साइबर ठगी का मामला दर्ज करवाया है. महिला ने मामले की शिकायत सोनीपत साइबर थाने में दी है. महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह जिंदल यूनिवर्सिटी में काम करती है. वह ऑनलाइन नौकरी ढूंढ रही थी. ऑनलाइन नौकरी ढूंढते समय वह साइबर ठगों के झांसे में आ गई. जिसके चलते ठगों ने महिला से 16 लाख रुपये ठग लिए.

महिला ने बताया कि उसने 18 ट्रांजेक्शन में उससे 16 लाख रुपये की ठगी की है. ठगों ने महिला का न्यूड फ़ोटो वायरल करने की धमकी देते हुए इस ठगी को अंजाम दिया है. महिला ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत साइबर थाने में दी है. साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

ये भी पढ़ें:करनाल में बदमाशों ने दिनदहाड़े छात्र को लूटा, सोने की चेन और पर्स छीनकर फरार

गौरतलब है कि हरियाणा में साइबर अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है. जिस पर रोक लगाने में साइबर पुलिस नाकाम होती जा रही है. साइबर ठगों के हौसले इतने बुलंद है कि ये आए दिन नए नए तरीके खोज कर लोगों को अपना निशाना बनाते हैं और लाखों करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम देते हैं. हमें भी सावधानी बरतने की जरूरत है. किसी भी लिंक पर बिना सोचे समझे क्लिक नहीं करना चाहिए और ना ही किसी गैर नंबर पर अपनी और अपने बैंक की जानकारी देनी चाहिए. ऐसे शातिरों से सावधान रहें. मात्र फोन नंबर से ही ये शातिर आपकी पूरी डिटेल निकाल सकते हैं. इसलिए किसी से भी अपना फोन नंबर और डिटेल साझा न करें. यदि आपको ठगी का एहसास होता है तो आपको तुरंत साइबर थाने में इसकी शिकायत करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details