हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खबर का असर: गोहाना अनाज मंडी में गेहूं की खरीद हुई शुरू - गोहाना अनाज मंडी फसल खरीद

गोहाना अनाज मंडी में गेहूं की फसल की खरीद शुरू नहीं हुई थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. वहीं अब खबर का असर हुआ है और गोहाना अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू हो गई है.

crop purchase started gohana anaj mandi
crop purchase started gohana anaj mandi

By

Published : Apr 5, 2021, 3:39 PM IST

सोनीपत/गोहाना:पूरे हरियाणा में 1 अप्रैल से रबी के सीजन की फसल की खरीद शुरू हुई थी, लेकिन गोहाना की अनाज मंडी में फसल की खरीद शुरू नहीं हुई. जिससे नाराज किसानों ने अनाज मंडी में प्रदर्शन किया था.

ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. वहीं अब किसानों की नाराजगी को देखते हुए मार्केट कमेटी प्रशासन ने एफसीआई द्वारा खरीद करने के निर्देश दिए. जिसके बाद आज खरीद शुरू हुई है.

गोहाना अनाज मंडी में गेहूं की खरीद हुई शुरू

ये भी पढ़ें-एफसीआई को बचाने के लिए फतेहाबाद में किसानों ने दिया धरना

गोहाना मार्केट कमेटी, एडिशनल मार्केट सचिव सविता जैन ने बताया कि गोहाना अनाज मंडी में अभी तक 1100 क्विंटल गेहूं की फसल पहुंची है. उसमें से 678 क्विंटल गेहूं की फसल की खरीद एफसीआई द्वारा कर ली गई है. दूसरी एजेंसी हेफेड है. परचेज सेंट्रो पर अभी खरीद शुरू नहीं हो पाई है क्योंकि रजिस्टर्ड किसान फसल लेकर परचेज सेंटर पर नहीं पहुंच रहे हैं.

उन्होंने कहा कि किसानों को प्रतिदिन एसएमएस भेजे जा रहे हैं. किसी दिन संख्या कम हो जाती है किसी दिन ज्यादा हो जाती है, लेकिन एसएमएस रेगुलर भेजे जा रहे हैं. हमारी जो समस्याएं थी दूर हो चुकी है. जो एसएमएस भेजे गए थे उनमें कुछ किसानों की फसल नहीं पकी थी जिसके कारण फसल की आवक अभी कम आई है.

ये भी पढ़ें-पांचवें दिन भी नहीं हुई गेहूं की सरकारी खरीद, किसान बोले- शेड्यूलिंग मैसेज प्रणाली नहीं हुई दुरुस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details