हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना नागरिक अस्पताल में लगाया गया पुलिस कर्मचारियों को कोरोना का टीका - गोहाना नागरिक अस्पताल पुलिस कर्मचारी टीकाकरण

सोनीपत के गोहाना में पुलिस कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज लगाया गया. बता दें कि, गोहाना में पिछले 20 दिनों में 300 से ज्यादा कोरोना के केस सामने आ चुके हैं.

corona vaccine dose given to police employees at gohana Civil Hospital
गोहाना नागरिक अस्पताल में लगाया गया पुलिस कर्मचारियों को कोरोना का टीका

By

Published : Apr 22, 2021, 9:25 AM IST

सोनीपत: देश व प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में कोरोना मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. वहीं गोहाना उपमंडल में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले 20 दिनों में 300 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले गोहाना में सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें:कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर का बयान, हरियाणा में खराब नहीं हुई कोरोना वैक्सीन

गौरतलब है कि गोहाना नागरिक अस्पताल के आधा दर्जन स्टाफ भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. गोहाना में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए गोहाना नागरिक अस्पताल में छुट्टी के दिन भी रैपिड टेस्ट के साथ-साथ आरटीपीसीआर टेस्ट द्वारा सैंपलिंग का काम किया जा रहा है.

गोहाना नागरिक अस्पताल में लगाया गया पुलिस कर्मचारियों को कोरोना का टीका

इसके अलावा गोहाना में सभी पुलिस थानों में तैनात सौ से भी ज्यादा पुलिस कर्मचारियों को बुधवार को कोरोना वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज दिया गया. इस संबंध में नागरिक हॉस्पिटल के डॉक्टर चक्रवती ने बताया कोरोना के मरीजों की संख्या में में बढ़ोतरी काफी चिन्ता का विषय है. वहीं वैक्सीन के टीकाकरण भी किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:सिरसा में अबतक इतने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन

उन्होंने बताया कि पहली डोज के टीकाकरण के काम पूरा होने के बाद गुरुवार से दूसरी डोज लगाने का काम शुरू किया जाएगा और आने वाले एक सप्ताह तक दूसरी डोज लगाने का काम किया जाएगा. इसके लिए समय और स्थान सुनिश्चित कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि गोहाना डिवीजन में पड़ने वाले सभी थानों में तैनात पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को कोरोना वैक्सीन के पहले व दूसरे डोज का टिका लगाया जा रहा है. अब तक सौ से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details