सोनीपत:अब की बार कोरोना के कारण बरोदा उपचुनाव में काफी कुछ नया नजर आने वाला है. सुरक्षा गाइडलाइन के तहत वोटिंग के लिए बूथ बढ़ाए गए हैं. साथ ही 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग व कोविड-19 मरीज व सस्पेक्टेड मरीजों के लिए बैलेट पेपर पर वोटिंग करने का प्रावधान किया गया है.
चुनाव निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने बताया कि बरोदा उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. ये उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित कराने के लिए तैयारी कर ली गई है. चुनाव को लेकर रैली स्थल और चुनाव प्रचार की सामग्री लगाने के लिए स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं. नेताओं व कार्यकर्ताओं पर निगरानी रखने के लिए टीमें गठित की जा चुकी हैं. कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण इस बार कई बदलाव भी किए गए हैं. सुरक्षा के तहत वोटिंग के लिए बूथों की संख्या बढ़ा दी गई है. इसके अलावा 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग और कोरोना पॉजिटिव मरीज व संदिग्ध मरीजों के लिए बैलेट पेपर पर वोटिंग की सुविधा दी जा रही है.