हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बुजुर्ग और कोरोना मरीज बैलेट पेपर से करेंगे मतदान, संवेदनशील बूथों की मैपिंग शुरू - बरोदा उपचुनाव तैयारी

बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही प्रदेश में चुनावी हलचल तेज हो गई है. उपचुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं तो वहीं प्रशासन भी शांतिपूर्ण तरीके से उपचुनाव कराने को लेकर कमर कस चुका है.

baroda bypoll latest news
baroda bypoll latest news

By

Published : Oct 6, 2020, 12:44 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 1:13 PM IST

सोनीपत:अब की बार कोरोना के कारण बरोदा उपचुनाव में काफी कुछ नया नजर आने वाला है. सुरक्षा गाइडलाइन के तहत वोटिंग के लिए बूथ बढ़ाए गए हैं. साथ ही 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग व कोविड-19 मरीज व सस्पेक्टेड मरीजों के लिए बैलेट पेपर पर वोटिंग करने का प्रावधान किया गया है.

चुनाव निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ ने बताया कि बरोदा उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. ये उपचुनाव शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित कराने के लिए तैयारी कर ली गई है. चुनाव को लेकर रैली स्थल और चुनाव प्रचार की सामग्री लगाने के लिए स्थान निर्धारित कर दिए गए हैं. नेताओं व कार्यकर्ताओं पर निगरानी रखने के लिए टीमें गठित की जा चुकी हैं. कोई भी आचार संहिता का उल्लंघन करेगा तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

बुजुर्ग और कोरोना मरीज बैलेट पेपर से करेंगे मतदान, संवेदनशील बूथों की मैपिंग शुरू

उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण इस बार कई बदलाव भी किए गए हैं. सुरक्षा के तहत वोटिंग के लिए बूथों की संख्या बढ़ा दी गई है. इसके अलावा 80 साल से ऊपर के बुजुर्ग और कोरोना पॉजिटिव मरीज व संदिग्ध मरीजों के लिए बैलेट पेपर पर वोटिंग की सुविधा दी जा रही है.

ये भी पढे़ं-बरोदा उपचुनाव: केवल इन स्थानों पर लगा सकते हैं पोस्टर और कर सकते हैं रैली

वहीं डीएसपी गोहाना उदय सिंह मीणा ने बताया कि चुनाव को लेकर जल्द ही संवेदनशील बूथों के लिए मैपिंग भी शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए प्रत्येक गांव के पिछले दो चुनाव के रिकॉर्ड चेक किए जा रहे हैं. जहां बूथ कैपचरिंग जैसी घटनाएं हुई हैं वहां पर अलग से तैयारी की जाएगी.

उन्होंने बताया कि उपचुनाव के लिए पुलिस ने अलग तरीके से तैयारी की है. इसमें 6 फ्लाइंग स्क्वाड टीम, 6 एसएस टीम गठित की गई हैं. साथ ही बरोदा विधानसभा में 9 पुलिस नाके अलग से लगाए गए हैं ताकि बरोदा विधानसभा में शराब और पैसा ना जा सके.

ये भी पढ़ें-क्यों छोटा होता चला गया राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा का कार्यक्रम? जानिए मुख्य कारण

Last Updated : Oct 6, 2020, 1:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details