सोनीपत:बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों संख्या बढ़ने के कारण अब वहां के 3 डॉक्टर, स्टाफ नर्स, दो स्वीपर कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं. इस पर गोहाना के कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने सरकार पर निशाना साध है. उन्होंने कहा कि जो स्टाफ बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी कर रहा है उसकी रोटेशन तरीके से ड्यूटी लगानी चाहिए. मेडिकल कॉलेज खानपुर कोविड-19 पॉजिटिव की फैक्ट्री बन जाएगी.
ईटीवी भारत से बात करते हुए गोहाना के विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि 11 अप्रैल को मैंने बीपीएस महिला मेडिकल कॉलेज का दौरा किया था और नोडल अधिकारियों को अवगत कराया था कि जो भी कोविड-19 वार्ड में डॉक्टर, स्टाफ नर्स, कर्मचारी काम कर रहे हैं. उनको खानपुर मेडिकल में ही अंदर रहने की व्यवस्था कराई जाए. परंतु अभी तक किसी की व्यवस्था अंदर रहने की नहीं की गई. जिसके कारण लगातार कोविड-19 वायरस आसपास के इलाकों में फैल रहा है.