सोनीपत: कांग्रेस मिशन 2024 में जोर-शोर से जुट गई है. कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सूबे में आए दिन चुनावी रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार, 7 जनवरी को सोनीपत के बरोदा में आयोजित जन आक्रोश रैली में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान सहित बड़े नेता शामिल हुए. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश की वर्तमान सरकार पर जमकर हमला बोला. जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा 'न टायर्ड हूं न रिटायर, हरियाणा में सत्ता परिवर्तन की लड़ाई मजबूती से लड़ूंगा.'
सोनीपत में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली: सोनीपत में जन आक्रोश रैली संबोधित करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा 'मैं तो आपसे इजाजत लेने आया हूं. ये कह रहे थे कि 76 साल उम्र हो गई है. मैं कहता हूं 76 साल उम्र बहुत होती है. मेरे को उम्र की कोई बात नहीं है. मैं न तो रिटायर्ड हीं और न ही टायर्ड हूं. मैं तो आपसे इजाजत लेने आया हूं. इनसे लड़ाई लड़ना चाहता हूं आर पार की.'
सोनीपत में सर्दी परीक्षा: जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने कहा मैंने अग्नि परीक्षा के बारे में सुना था लेकिन सर्दी में इतने भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं यहां तो सर्दी परीक्षा देख ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. प्रदेश के लोगों ने बीजेपी-जेजेपी सरकार को विदा करने का मन बना लिया है.