सोनीपत:एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर पर मुहर लगी है. बरोदा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग गया है. टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस नेता प्रदीप सांगवान ने पार्टी को अलविदा कह दिया है. रोहतक में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदीप सांगवान को बीजेपी में शामिल कराया.
इस दौरान सीएम मनोहर लाल के अलावा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ और कृषि मंत्री जेपी दलाल भी मौजूद रहे. वहीं कांग्रेस छोड़ने से पहले प्रदीप सांगवान ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को आड़े हाथों लिया. सांगवान ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा नहीं चाहते कि कोई और उनसे बड़ा नेता बने. भूपेंद्र सिंह हुड्डा सिर्फ अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा के लिए ही राजनीति कर रहे हैं.
ईटीवी की खबर पर मुहरः बरोदा उपचुनाव से पहले प्रदीप सांगवान ने छोड़ी कांग्रेस इस दौरान सांगवान की बातों में टिकट नहीं मिलने का दर्द भी छलका. उन्होंने कहा कि 3 बार चुनाव के मौके आए, लेकिन उन्हें कांग्रेस ने एक बार भी टिकट नहीं दिया. बोरादा मेरा घर है और यहां से टिकट मिलना मेरा पूरा हक है.
ईटीवी की खबर पर मुहरः बरोदा उपचुनाव से पहले प्रदीप सांगवान ने छोड़ी कांग्रेस ये भी पढ़िए:कांग्रेस का टिकट नहीं मिलने से मायूस प्रदीप सांगवान ज्वॉइन करेंगे बीजेपी- सूत्र
बता दें कि ईटीवी भारत ने बीते रोज ही ये बता दिया था कि प्रदीप सांगवान किसी भी वक्त कांग्रेस छोड़ सकते हैं. उनके घर से कांग्रेस के पोस्टर और बैनर को उतारे जा रहे थे. जिससे ये कयास और बढ़ गए थे कि प्रदीप सांगवान बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि बुधवार देर रात कांग्रेस से नाराज चल रहे प्रदीप सांगवान के घर सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और राई से पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया के बेटे अर्जुन दहिया पहुंचे थे, लेकिन बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला, जिसके बाद आज सांगवान बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.