सोनीपतः गोहाना विधानसभा से कांग्रेसी प्रत्याशी जगबीर सिंह मलिक ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के बाद उन्होंने ईटीवी से खास बातचीत ही. इस दौरान गोहाना से मौजूदा विधायक और प्रत्याशी जगबीर सिंह मलिक ने कहा कि वो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं.
जगबीर मलिक का कहना है कि जिस प्रकार से गोहाना में बाहरी उम्मीदवार मैदान में आए हैं, उन्हें हम किसी भी हालत में जीतने नहीं देंगे. इस दौरान जगबीर मलिक ने कहा कि मैं साल 1996 से चुनाव लड़ता आ रहा हूं और तब से लेकर अब तक मैं अपने कार्यकर्ताओं के दम पर चुनाव लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि मेरी जीत को लेकर मेरे कार्यकर्ता मुझसे भी ज्यादा आश्वस्त नजर आ रहे हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में गोहाना विधानसभा से मौजूदा विधायक जगबीर मलिक कांग्रेस में दावेदारों की टक्कर!
कांग्रेस में आपसी खींचतान पर बोलते हुए जगबीर मलिक ने कहा कि जहां ज्यादा इच्छुक हो वहीं झगड़ा होता है, कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है तो यहां टिकट के दावेदार भी बहुत होंगे. ऐसे में मामूली खींचतान तो चलती रहती है.
जेजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एक ओर जहां कांग्रेस में टिकट को लेकर आपसी टक्कर है तो वहीं एक पार्टी जेजेपी है, जिसमें टिकट लेने वाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि जेजेपी इंतजार में थी, बीजेपी और कांग्रेस कब अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करें, ताकि वो बचे हुए कैंडिडेट को टिकट दे सकें.
जीत को लेकर आश्वस्त
टिकट के बंटवारे को लेकर जगबीर मलिक ने कहा कि बाहरी उम्मीदवार का हम स्वागत करते हैं, लेकिन वोट देना ना देना ये जनता का अधिकार है. उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच अपने क्षेत्र के विकास के मुद्दे को लेकर जाएंगे.
उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में गोहाना का विकास किया है और इसी को देखते हुए यहां की जनता मुझे एक बार फिर उनकी सेवा का मौका देगी. उन्होंने कहा कि यहां से दूसरे दल के किसी भी प्रत्याशी की जीत मुश्किल है.
सैनी पर कसा तंज
वहीं गोहाना विधानसभा सीट से ताल ठोक रहे राजकुमार सैनी पर तंज कसते हुए जगबीर मलिक ने कहा कि राजकुमार सैनी उनसे चुनाव लड़ने के लिए गोहाना तक पहुंचे हैं. क्या उन्हें इतनी दूर तक रास्ते में कोई जगह नहीं मिली. जगबीर मलिक ने कहा कि सैनी को सोचना चाहिए था कि वो अपने जिले में या अपने क्षेत्र में चुनाव लड़े, उन्हें इतना बड़ा क्षेत्र क्यों छोड़ना पड़ा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है उनकी क्या हालत है.
गौरतलब है कि चुनावों के ऐलान से पहले राजकुमार सैनी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के सामने चुनावी ताल ठोकने की बात कर रहे थे लेकिन नामांकन से ठिक एक दिन पहले ही सैनी ने यू टर्न लेते हुए गोहाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया.
ये दिग्गज होंगे आमने-सामने
हरियाणा की राजनीति में गोहाना की सीट को काफी महत्व दिया जाता है. प्रदेश का कोई भी बड़ा नेता हो जब भी कोई बड़ी रैलियां जनसभा करनी होती है तो गोहाना को ही चुना जाता है. गोहाना विधानसभा से वर्तमान में कांग्रेसी जगबीर मलिक विधायक हैं और कांग्रेसी पार्टी में उन्हें दोबारा चुनावी मैदान में उतारा है.
वहीं लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीम राजकुमार सैनी ने भी गोहाना से ही अपनी चुनावी ताल ठोंक दी है. बीजेपी ने युवा चेहरा तीर्थ राणा पर दांव खेला है. 1996 में गोहाना विधानसभा सीट पर चुनाव हुआ. जिसमें हरियाणा विकास पार्टी के प्रत्याशी जगबीर सिंह मलिक ने समता पार्टी के प्रत्याशी किशन सिंह को मात दी और विधायक बने.