सोनीपत:पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का किसान आंदोलन पर दिए बयान को लेकर जिला सोनीपत में बीजेपी और कांग्रेस के बीच विवाद की स्थिति बन गई है. बता दें कि सोनीपत जिले में शुक्रवार को बीजेपी की पूर्व मंत्री कविता जैन कांग्रेस नेताओं के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन (Bjp Protest Punjab Cm Statement) करने पहुंची थीं, लेकिन उससे पहले ही कांग्रेसी नेताओं ने उनके सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया.
बीजेपी की पूर्व मंत्री कविता जैन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि, आज कांग्रेस ने जो किया वो उनकी मानसिकता को दर्शाती है. कविता जैन ने कहा कि एक तरफ पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों को बढ़ावा दे रहे हैं, कि किसानों को धरना देना है, नुकसान करना है, जलाना है तो आग लगाना है तो हरियाणा में करें. ये बर्दाश्त नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि पंजाब सीएम को बर्खास्त करने तक धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.
ये पढे़ं-कांग्रेस ने किया है किसानों के आंदोलन को स्पॉन्सर: कंवर पाल गुर्जर
वहीं कांग्रेस से गोहाना के विधायक जगबीर मलिक का कहना है कि पंजाब के सीएम ने कुछ गलत नहीं कहा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों को दिल्ली को किसानों ने दिल्ली जाने के लिए कहा है. विधायक जगबीर ने कहा कि सरकार किसानों का कानून रद्द कर दे तो बवाल ही खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी बेवजह कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन कर रही है.