सोनीपत:गोहाना-जींद रेलवे ट्रैक पर मिट्टी का कटाव रोकने के लिए रेलवे विभाग द्वारा कंक्रीट की दीवार बनाने का फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि दीवार को बनाने के लिए छह महीने का लक्ष्य रखा गया है. दीवार गोहाना से जींद के बीच में उन हिस्सों में बनाई जाएगी, जहां ट्रैक ऊंचा है और मिट्टी का कटाव हो रहा है.
गोहाना-जींद ट्रैक पर पुलों और विभिन्न सड़क मार्गों पर ओवरब्रिज बनाने के चलते ट्रैक कई जगह काफी ऊंचा है. कई जगह तो ट्रैक की ऊंचाई 15 से 20 फुट है. बारिश के दौरान ऊंचाई वाली जगहों पर ट्रैक से मिट्टी का कटाव हो जाता है. जिसके चलते हादसे की आशंका बनी रहती है.