सोनपीत: किसान आंदोलन के स्थगित होने के साथ ही किसान दिल्ली बॉर्डर को छोड़कर अपने घर पर लौट चुके हैं. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली बॉर्डर (singhu border reopen) को फिर से खोलने का काम प्रारंभ कर दिया है. जिसके चलते सोनीपत बॉर्डर पर बनी कंक्रीट की दीवार को तोड़ दिया गया. दिल्ली पुलिस ने सोनीपत-कुंडली बॉर्डर पर (singhu kundali border reopen) बनी कंक्रीट की दीवार को तोड़ने का कार्य तो पूरा कर दिया है, लेकिन उसके बाद भी लोगों को बॉर्डर खुलने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.
दिल्ली पुलिस ने दीवार तोड़ने के बाद अपनी बैरिकेडिंग कर दी है. दरअसल ये बैरिकेडिंग हाईवे की साफ सफाई का कार्य पूरा करने के लिए लगाई गई है. साथ ही जो गड्ढे हैं उनको भरने का कार्य भी पूरा हो सके इसलिए दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाई है. हरियाणा हाईवे प्रभारी ने जानकारी दी है कि 2 दिन के अंदर पूरी तरह कुंडली, सिंघु बॉर्डर साफ कर दिया जाएगा. तब तक सभी लोगों से जाम की स्थिति नहीं बनाने की अपील की.
ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेड खोले, जल्द शुरू होगा वाहनों का आवागमन