सोनीपत :हरियाणा के सोनीपत जिले के गढ़ीकला गांव के सरपंच पर राजपूत होने के बावजूद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने का आरोप लगा है. इस बात की शिकायत गांव के ही एक व्यक्ति ने की है. शिकायतकर्ता दीपक ने इस मामले की शिकायत हरियाणा के सीएम, मुख्य चुनाव आयुक्त, डिप्टी सीएम, गृह मंत्री और जिला उपायुक्त से की है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि गांव के नवनिर्वाचित सरपंच राकेश कुमार ने फर्जी अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र तैयार करवा कर चुनाव लड़ा है. वह चुनाव जीतने में कामयाब भी रहा.
शिकायतकर्ता ने दीपक की मानें तो चुनाव के वक्त भी उसने कई अधिकारियों से इस बात की शिकायत की थी. तब अधिकारियों ने उससे यह कह कर कार्रवाई करने से मना कर दिया कि राकेश कुमार ने नामांकन पत्र के साथ अपना अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र साथ में संलग्न कर रखा है. जिस वजह से राकेश कुमार यह चुनाव लड़ पाया और जीतने में भी कामयाब रहा. जबकि वह दूसरे स्थान पर रहा.
दीपक ने बताया कि जब उसने अपने स्तर पर राकेश कुमार के दस्तावेजों की पड़ताल कि तो पता चला कि राकेश कुमार ने दो जाति प्रमाण पत्र बनवा रखे हैं. आरोप है कि दूसरे प्रमाण पत्र में राकेश कुमार ने खुद की जाति को छिपा कर धोखे से अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र प्राप्त कर रखा (fake caste certificate of sarpanch in sonipat) है. उसने सबसे पुरान प्रमाण पत्र साल 2009 में बनवाया था. इसके अलावा राकेश ने दो और सर्टिफिकेट बनवा रखे हैं. ये दोनों सर्टिफिकेट उसने ऑनलाइन बनवाए हुए हैं. इसी फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर वह गांव का सरपंच बन गया.