सोनीपत:सोनीपत के गन्नौर की पुरानी अनाज मंडी के सामने बने किताबों के एक गोदाम में सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापेमारी (illegal firecracker warehouse in sonipat) की. टीम ने छापेमारी के दौरान लाखों रुपये के अवैध पटाखों बरामद किया. सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली कि आतिशबाजी का अवैध भंडारण पुस्तक के गोदाम में किया गया है. सूचना पर इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआई सुनील, जयभगवान और एचसी राजेश, सतेंद्र की टीम बनाई गई.
इसके बाद नगर पालिका और अग्निशमन विभाग की टीम के साथ शहर की पुरानी अनाज मंडी में एक किताब के गोदाम पर छापा मारा गया. किताब के गोदाम से काफी मात्रा में अवैध रूप से रखी आतिशबाजी को पकड़ा गया. जब गोदाम में मौजूद कारिंदों से आतिशबाजी का लाइसेंस और परमिट दिखाने को कहा गया तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके. टीम ने आतिशबाजी को जब्त कर कार्रवाई शुरू की. पकड़ी गई आतिशबाजी की कीमत करीब दस लाख रुपये बताई जा रही है. टीम ने थाना गन्नौर को भी सूचना दी है. बता दें कि गन्नौर थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर ही पटाखों का गोदाम बना (Fireworks godown near Gannaur police station) हुआ है.
आतिशबाजी के स्टॉक और बिक्री पर पाबंदी:हर बार की तरह इस बार भी सरकार ने आतिशबाजी की रिहायशी स्थानों (fireworks in sonipat) पर बिक्री करने पर पाबंदी लगाई है. इसके मद्देनजर प्रशासन लगातार ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रख रहा है जो अवैध तरीके से आतिशबाजी की बिक्री कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री उडनदस्ता की टीम ने कार्रवाई की है.