सोनीपत: हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री का उड़नदस्ता सरकारी विभागों में लगातार चेकिंग अभियान चलाए हुए है. बीते दिनों आरटीए विभाग को खंगालने के बाद बुधवार को सीएम फ्लाइंग ने प्रदेशभर के एचएसवीपी के दफ्तरों में छापेमारी की.
सोनीपत HSVP कार्यालय में सीएम फ्लाइंग, छापेमारी से अधिकारियों में मचा हड़कंप सीएम फ्लाइंग का चेकिंग अभियान
इसी कड़ी में सोनीपत जिले में सेक्टर 15 स्थित कार्यालय में भी निरीक्षण किया गया, जिसमें कईं तरह की खामियां पाई गई. फिलहाल इस कार्रवाई की रिपोर्ट बनाकर आलाधिकारियों को सौंपी जाएगी.
ये भी पढ़ेंःपंचकूला में सीएम फ्लाइंग स्क्वायड की छापेमारी, शिकायतों के बाद की गई कार्रवाई
एचएसवीपी कार्यालय की बायोमेट्रिक मशीन खराब
सीएम फ्लाइंग के छापेमारी के दौरान सोनीपत के एचएसवीपी कार्यालय की बायोमेट्रिक मशीन खराब पाई गई, जिसका कारण तकनीकी बताया गया है. वहीं अन्य खामियों के बारे में भी एस्टेट ऑफिसर से दूर करने के लिए कहा गया है. डीएसपी अजित के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई है. सीएम फ्लाइंग द्वारा अचानक की गई इस कार्रवाई से दफ्तर के कर्मचारियों में हड़कंप्प मच गया.