सोनीपत: गांव किलोहड़द में आईआईआईटी बनने से प्रदेश के युवाओं को काफी लाभ मिलेगा. दरअसल पिछले 6 साल से जिस जमीन को लेकर खींचतान चल रही थी, वो मामला सुलझ गया.
प्रदेश में कांग्रेस की हुड्डा सरकार के समय साल 2013 में किलोहड़द में आईआईआईटी बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. जिसे लेकर 20 जून 2013 को किलोहड़द में पंचायती जमीन को तकनीकी शिक्षा विभाग को 33 साल की लीज पर देने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था. ये उस प्रस्ताव को महानिदेशक ने 19 सितंबर 2013 को मंजूर कर दिया था. उसके बाद यह मामला लटका रहा और 2016 में IIT बनाने के लिए चार दीवारी का काम शुरू कर दिया गया.