सोनीपत: मौज-मस्ती के लिए राहगीरों के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के 3 बदमाशों को सीआईए-1 पुलिस टीम (CIA-1 Police Team) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी गिरोह बनाकर लूट की वारदातों (loot in sonipat) को अंजाम देते थे. वे अपने शौक और मौज मस्ती के लिए लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. इनका एक साथी अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.
सीआईए वन में तैनात एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि तीनों आरोपी ( Police Team arrested 3 Accused ) युवक पढ़े लिखे हैं. सोनीपत के लिवान गांव के रहने वाले हैं. शिक्षित होने के बावजूद शौक और अय्याशी की आदत ने इन्हें अपराधी बना दिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हरिराम उर्फ विक्की, प्रमोद उर्फ अमन व नवीन हैं. इन्होंने अपने साथी साहिल के साथ मिलकर गैंग बनाया था. जिसके जरिए आरोपी लूट की वारदात को अंजाम देते थे.