सोनीपत: शहरी स्थानीय निकाय एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने सोनीपत में बीपीएल कार्ड वितरित किए. इस दौरान कविता जैन ने कहा कि हमने अंत्योदय की भावना से काम किया है.
3162 बीपीएल राशन कार्ड वितरित किए गए
जानकारी के मुताबिक सोनीपत कि सभी छह विधानसभाओं में 3162 बीपीएल उपभोक्ताओं को राशन कार्ड वितरित किए गए हैं. कविता जैन ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब सभी पात्रों को उनका हक मिल रहा है और सभी को एक साथ सभी विधानसभा क्षेत्रों में यह कार्ड वितरित किए जा रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने बीपीएल कार्ड वितरण किए, देखें वीडियो ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र: आजादी का वो 'परवाना', जिसने आजाद भारत के ख्वाब के लिए जिंदगी भर नहीं की शादी
सोनीपत के लघु सचिवालय में आयोजित हुआ समारोह
सोनीपत के लघु सचिवालय में आयोजित समारोह में कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि वर्तमान सरकार अंत्योदय की भावना के साथ काम कर रही है. इसमें सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम पंक्ति में बैठे गरीब आदमी तक भी सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचे. इसी श्रेणी में प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की पहचान कर उन्हें आज पूरे प्रदेश में राशन कार्ड वितरित किए गए हैं.
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सीएम ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग
लघु सचिवालय में आयोजित समारोह में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी पंचकूला से अपना संबोधन दिया.
कांग्रेस पर हमला बोला
कविता जैन ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले नौकरियां और यहां तक कि राशन कार्डों के लिए भी सिफारिशों से करनी पड़ती थी, लेकिन उनकी सरकार ने प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया है.