सोनीपतः फरमाणा गांव से अपने रोड शो की शुरूआत करते हुए हुड्डा ने जनता से कहा कि थारी एक वोट दो काम करेगी. चुनावी वादे करते हुए हुड्डा ने कहा कि एमपी बनके चंडीगढ़ जाउंगा और थारी चौधर लाउंगा. इस वोट के महत्व को समझने की जरूरत है. एक वोट से दो काम बणेगे. साथ ही हुड्डा ने दावा किया कि सोनीपत में तो मेट्रो आएगी ही, लेकिन अगर मौका मिला तो खरखौदा में भी बवाना से जोड़ते हुए मेट्रो की सीटी बजाने का काम करेंगे.
सत्ता राज का है ये चुनाव
पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा खरखौदा हलके में रोड शो के बाद सोनीपत शहर में जनता को संबोधित कर रहे थे. हुड्डा ने कहा कि इस बार का चुनाव सोनीपत के लिए बेहद खास है. ये इलाके की चौधर और विकास की पटकथा लिखेगा, साथ में ये भी तय करेगा कि कुछ महीने बाद हरियाणा में राज कौन करेगा.
पढ़ेंः आज अमित शाह, कल प्रियंका गांधी और 8 मई को PM मोदी आएंगे हरियाणा