सोनीपत:गोहाना से गांव खानपुर के बीच में बने रॉयल ईंट भट्ठा कंपनी पर लगे मजदूरों के पास खाना नहीं पहुंच रहा है. गोहाना से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर बने इस भट्टे पर कई मजदूर काम कर रहे हैं.
उनका कहना है कि अभी तक हमारे पास कोई भी खाना लेकर नहीं पहुंचा है. यहां पर अपने पैसे से ही खरीद कर खाना खा रहे हैं. भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों ने कहा कि यहां पर 200 से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से यहां पर कोई खाना नहीं पहुंचा है.
लॉकडाउनः गोहाना में चल रहे हैं ईंट भट्ठे, न सोशल डिस्टेंसिंग न ही खाने का ठिकाना सोचने वाली बात ये भी है कि कोरोना वायरस के चलते सभी काम बंद हो चुके हैं, लेकिन रॉयल ईंट भट्ठा कंपनी द्वारा अभी भी मजदूरों से काम करवाया जा रहा है. क्या प्रशासन के नाक की नीचे ये काम हो रहा है ?
जब इस बारे में मजदूरों से पूछा ता उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी गोहाना खाद्य आपूर्ति विभाग के पास है. खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी एफएसओ सतीश दहिया ने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया, लेकिन कहते रहे कि ये उच्च अधिकारियों का मामला है.