सोनीपत: गांव जठेड़ी में एक लड़का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के तालाब में (sonipat pond boy drowned) डूब गया. वहीं लड़के के परिजनों ने हत्याकर उसको तालाब में फेंकने का आरोप लगाया है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तालाब में शव की तलाश करवाई जा रही है. पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
सोनीपत के गांव जठेड़ी निवासी 17 वर्षीय हिमांशु सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के तालाब में डूब गया. इसके बाद ग्रामीणों ने हिमांशु के परिजनों को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद परिजन तालाब पर पहुंचे. इस दौरान हिमांशु की बुआ राधा ने बताया कि हिमांशु गांव में उनके पास रहता था और ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि वह तालाब में डूब गया है. हिमांशु की बुआ ने बताया कि मेरी पांच लड़कियां हैं और मैंने हिमांशु को अपने भाई से गोद लिया था.